Pages

Wednesday, March 4, 2015

Don’t Let My Dreams Away


White-Taddy-bear
Hindi Poem – Don’t Let My Dreams Away

क्या मेरे सपनों में ……दुनिया बहती है ?
या है बहती दुनिया में ……सपने मेरे क्या ?

क्या मेरे फूलों में ……..खुशबू आती है ?
या है आती खुशबू में ……मेरे फूल खिलते क्या ?

वो सपनों की दुनिया ……वो फूलों की खुशबू ,
जी चाहता है उनमें ….खुद को मैं भूलूँ ।

फिर से लौटा दो …..वो परियों की दुनिया ,
वो राजा और रानी के …..किस्सों की घड़ियाँ ।

ये T .V और Internet का ……नया ज़माना ,
चाहता है क्यों हमको ……देखो सिखाना ।

नयी Files बनाकर उन्हें ……Downloading कराना ,
पर उन सबमें होता ना ……कोई भी सपना दीवाना ।

ये बचपन है मेरा ……मुझे इसको सिखा दो ,
राजा-रानी की दुनिया ……फिर से वापस लौटा दो ।

जहां सपने थे भोले ……और पंख चमकीले ,
जिन्हें लगाकर बच्चे गाते थे ……गीत सुरीले ।

अब जीने नहीं देते ……मम्मी और पापा ,
उन सपनों की दुनिया में …..जहाँ होते थे तारे ।

कहते हैं हमसे …….वो झूठी थी माया ,
पुराने लोगों की …….बूढ़ी सी छाया ।

मुझसे छिन सी गयी हैं ……वो सपनों की रातें ,
अब तो सपने भी लगते हैं …..सिर्फ कोरी बातें ।

किताबों में पढ़कर …..मैंने इस “सपने” शब्द को जाना ,
You Tube पर जाकर …..इसके Videos से मन बहलाना ।

फिर एक झूठी सी …..सपनों की Fantasy बनाकर ,
सोचा क्या ऐसा ही होता है अक्सर ……उसकी दुनिया में जाकर ।

मेरी बारह साल की उम्र में अब तक ……मुझे सपने क्यों नहीं आए ?
मुझे बचपन से लेकर अब तक सिर्फ ……Smartfone ही क्यों नज़र आये ?

मुझे क्यों इतनी जल्दी सब …….हकीकत से रूबरू कराएँ ?
मैं भी अभी बच्चा हूँ ……ये सब समझ क्यों नहीं पाएँ ?

हाँ मेरी दुनिया में भी ……..सपनों को अभी बहने दो ,
हाँ मेरे सपनों को भी अभी …….मेरे अन्दर ही रहने दो ।

वो सपनें ,वो फूल ,वो राजा -रानी …….सब मुझको लौटा दो ,
इस बहती हुई दुनिया में …….मुझे भी “सपने” दिखा दो ।।

No comments:

Post a Comment