Pages

Thursday, May 28, 2015

Innocent Love

 In this Hindi Poem the poetess is admitting that sometimes She becomes  innocent to fetch the love of His lover though she knows that its a wrong way to get it.
two-pink-rose
Love Hindi Poem – Innocent Love
उम्र घटने लगी तेरे आने से ….हम होने लगे जवान ,
तेरा इश्क इतना सुरीला …..कि हम बन बैठे नादान ।
भूल पर भूल किए जा रहे थे ……नासमझी को दे अंजाम ,
फिर भी दिल ये कहता रहा ……कि ऐसे ही बने रहो नादान ।
तुम बाहों में जैसे ही भरते …..तो लगता यहीं है मेरा जहान ,
सिमट कर उनमे कहीं खो जाते ……और बन जाते फिर से नादान ।
समझा ही नहीं था अब तक किसी ने ………कि क्यूँ रहते थे हम परेशान ,
तुमने जो हाथ बढ़ाया अपना …..तो थाम लिया उसे बन नादान ।
मालूम था ये हमें भी कि …….कभी-कभी नादानी भी कर देती है बदनाम ,
ये सोच जब भी दिल डरने लगता …..तो और ज्यादा बन जाते नादान ।
कुछ तो बात है तुममे …..जो हमें कहती है कि तुम्हे पहचान ,
हम लफ़्ज़ों से कहते रहे इसलिए …..कि तू बनती रह थोड़ी और नादान ।
उम्र नादानी की बीत गयी तो क्या …..हर उम्र की अपनी ही होती है एक शान ,
किस्सा ये खुद~ब~खुद गहराया ……हम तो बस बने रहे नादान ।
एक तरफ दिल मुझको खींचे ……एक तरफ कहे चल आँखें मींचे ,
तेरी मस्ती की मस्ती में डूब जा …….जितना हो सके बन नादान ।
जब-जब सोच समझ के ये दिल तुमसे लगाया ……तब-तब कुछ कहना भी ना आया ,
जब सिर्फ तेरी मस्ती में डूब मस्ती को अपनाया …..तब मज़ा बन नादान होकर ही आया ।
नादान सी मोहब्बत की लिखी जा रही थी …..ये नादान सी दास्ताँ ,
जिसमे नादान बन नादानी से तय कर रहे थे ……दो जवान दिल अपना-अपना रास्ता ।
जहाँ सोच थी ,समझ थी ……फिर भी दिल में कहीं था एक वास्ता ,
जिसे तय करने की खातिर …..अपनाना पड़ता था नादानी का ही रास्ता ।
उम्र अगर घटती है …..साथ किसी का पाने से ,
तो क्या फर्क पड़ता है …….नादान मोहब्बत अपनाने से ?
अगर दोनों को सुकून है ….एक-दूसरे की खुमारी से ,
तो चाहतों को रुकने ना दो …..और करो प्यार बन नादानी से ।
गर है साथ किसी का प्यारा और उस पर साथी भी मतवाला ….तो होने दो कत्ल~ए~आम ,
यही तो सच्चा इश्क है ….जिसमे डूब जाते हैं हम बन नादान ॥

No comments:

Post a Comment