Pages

Thursday, March 5, 2015

A True Fear

beautiful-girl-goggles-woman
Hindi Poem – A True Fear
(Note: Image does not illustrate or has any resemblance with characters depicted in the story)

डर के आगे “जीत” …..हर बार नहीं होती ,
डर  के आगे “हार” से ……तकरार बड़ी होती ।

जब भी ये सोचकर …हमने कदम बदाया ,
कि आज “डर” रहे हैं ….तो कल तो मिलेगी माया ।

मगर उस माया से ……बदनामी बड़ी होगी ,
क्योंकि “डर” इस बार सही था …..इसलिए हर बार “हार” होगी ।

“डर” पर चलने से पहले …..”डर” की जाँच करायो ,
सच्चा है या झूठा है ….इसकी तह तक जाओ ।

सच्चे “डर” के आगे ……सदा “जीत” बड़ी होगी,
मगर झूठे “डर” के आगे ……सिर्फ “हार” ही “हार” होगी ।

बन गया है आजकल ये फ़ॉर्मूला …..कि “डर” के आगे “जीत” है ,
चल पड़े हैं युवा आजकल …..समझे इसी को नया गीत हैं ।

जान जोखिम में डालकर …..”जीत” पाने की चाहत में ,
जान गँवा देते हैं अपनी ….जब “डर” भाग जाता है ….उनके हाथ से ।

गर विचार पहले ही ……उन्होंने किया होता ……इस “डर” के आगे का ,
तो हार-जीत खुब~ब~खुद समझ जाते ….लेने को फैसला किसी राह का ।

“डर” बड़ा बलवान होता ……जो इसमें हार नहीं होती ,
मगर “हार” है तभी तो …….”जीत” की चाहत होती ।

हार-जीत हैं …..जीवन जीने के …….दो ऐसे पहिये ,
जिसमे हर पल हम …घूम रहे हैं ……बनके क्षत्रिय ।

कभी “जीत” का होता पलड़ा भारी …..तो कभी “हार” कुचली जाती ,
कभी “हार’ अपना सर ऊँचा किए …..हमें एक नया सबक दे जाती ।

प्रेमी-युगल ये सोच कर घर से भागें …..कि “डर” के आगे “जीत” होगी ,
मगर उनका “डर” झूठा था …..इसलिए उनकी “जीत’ में बदनामी होगी ।

इसलिए “जीत” को ऐसा बनायो ……कि “डर’ उसके आगे नतमस्तक हो ,
“हार” की बेड़ियों को तोड़ …..हर बार “जीत”को दस्तक दो ।

नयी चेतना और स्फूर्ति पाने को ……हम “जीत’ कर मंजिल को पाएँगे ,
“हार” का नामोनिशान मिटाने …….हर “हार” से लड़ते जायेंगे ।

याद रखो कि …..”डर” के आगे “जीत” पाने को …..हम हर रोज़ सुर से सुर मिलायेंगे ,
बस “डर” हमारा गर सच्चा  होगा …..तो हम भी नयी मंजिलें पा जाएँगे ॥

No comments:

Post a Comment