बंद कमरे की चारदीवारी के …..
एक छोटे से रोशनदान से,
मैंने जिंदगी को इतना पढ़ा ,
सिर्फ “Internet ” के ज्ञान से ।
वो Facebook का Friendship Maania ,
जो युवाओं में है फैला …..
वो Chatting का “Nasha”,
जिसमे उलझ कर मन हुआ मैला ।
वो TOI की Online News,
जिनपर Comments लिखकर ये जाना ,
कि Internet पर भी होता है ,
दिमागों से लड़ने का एक बहाना ।
वो Adult Movies की Sites ,
जो India में frequency से प्रसिद्द हो रहीं ,
हर उम्र के लोगों के ……
भोले-भाले मन को मोह रहीं ।
वो “Gangrape ” का किस्सा ,
जिसे पढ़ते ही दिल ने देहला दिया ,
कि अच्छा ही है जो मैंने ,
Internet से ही दुनिया की सैर का मज़ा पा लिया ।
वो Political Issues की बातें ,
वो Parties के आन्दोलनों की सौगातें,
सब कुछ एक पल में Click करते ही ,
बयान कर देती हैं देश और दुनिया की बरसातें ।
हर देश की LIVE खबर ,
हर सन्देश का Google Server ,
उस बंद कमरे में भी ……
एक नयी Enlightment जगाने का एक New Cover.
किसी भी Citizen को पढने का …..
एक नया Platform पहुँचाता है ,
हर अज्ञानता के तिमिर को ,
धीरे-धीरे प्रकाश की ओर ले जाता है ।
बस फर्क अगर समझना चाहो ,
तो वो सिर्फ इतना है ,
कि एक Wrong Click बन जाएगा “Curse “,
और एक Right Click ला देगा “Boom “.
इसलिए Internet का सही उपयोग समझ ,
जो उसपर बाज़ी मारेगा ……..
वो जिंदगी की हर Race में ,
एक दाँव लगे घोड़े की भाँति भागेगा ।
विज्ञानं ने हमें इतना दिया ,
कि हम चाहें तो ……क्या कुछ नहीं कर सकते हैं ?
इस Modern Technology से …..
अच्छे-अच्छे Parasites से लड़ सकते हैं ।
जब मैंने इस बंद कमरे से भी …..
हर युवा को एक नया सन्देश देने का ……जरिया सोच लिया,
तो क्यों बाहरी दुनिया के उन युवायों ने ?
Internet के Wrong Use का Funda खोज लिया ।
इसलिए उस युवा पीड़ी को एक बार ,
फिर से ये सन्देश पहुंचाना है ……..
कि Internet रुपी जादुई किताब से ,
सिर्फ हीरे-मोती को ही ढूँढ कर पाना है ।।
A Message To All-
Internet is a “Magic Book”,
Through which youngsters can gain,
But the Websites are the Hidden parasites,
Which allures one’s brain,
A “Right Click” will make a Way……
But A “Wrong Click” will swept all away.
So Be Cautious!!!!
No comments:
Post a Comment