Pages

Tuesday, June 2, 2015

A Dry Leaf



This Hindi poem highlights the pain of a beloved , in which she remembered her Lover at the time of Love Making with Her partner and after finding Herself failed in the intimacy she broke down like a fallen dry leaf.
love-making-bed-romantic-couple
Hindi Love Poem – A Dry Leaf
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ,
सूखी धरती ,सूखा आसमाँ लिए हुए  ………अपने साथ ।
याद कर प्यार भरी मीठी सी बातों की  …… वो सौगात ,
क्यूँ ना आई सावन की घटा …………. फिर से कल रात ?
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ,
सूखी धरती ,सूखा आसमाँ लिए हुए  ………अपने साथ ।
उसके साथ ने बाँधा था कभी  ………. समाँ कुछ ऐसा ,
कि हर सूखा पत्ता भीगा हुआ सा  ……… लगता था जैसा ,
सूखी धरती ,सूखा आसमाँ भी लगे थे  ……… हमें तब आग ,
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ।
बहुत सँभाला अपने दिल को  ……… मगर वो रो ही दिया ,
अपनी सूखी हुई तक़दीर को  ……… ज़ुबाँ से खोल दिया ,
फिर अंजाम क्या हुआ  ……… ये नहीं अब याद ,
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ।
ज़िंदगी कटती रही रोज़  ……… तेरे ख्यालों में ,
फिर ना वापस कभी लाएँगे  ……… तुझे अपनी यादों में ,
उस सूखे लम्हे ने जब पूछ ली  ……… कल हमसे हमारी वो जात ,
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ।
खुद को लाख बदलने की उम्मीद से  ………. ये दिल तब जले ,
जब ख्यालों में तेरा चेहरा हो  ………. पर उम्मीद ना बँधे ,
तब दिल ही दिल में हम कोस रहे थे  ……… अपना वो साथ ,
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ।
हार कर अपने करम की बाज़ी को  ……… जब हम यूँ चले ,
उनकी नज़रों में पहले से भी ज्यादा  ………अब और गिरे ,
कैसे कह पाएँगे उनसे भला  ……… वो राज़ की बात ,
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ।
वही वक़्त ,वही मोड़ लौट आया था  ……देखो कल फिर से ,
जहाँ पर आस थी कुछ पाने की  ………कभी दिल से ,
गम था तो बस इतना कि क्यूँ पाया था  ………. कभी तेरा वो साथ ,
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ।
अच्छा था वो सफ़र ज़िंदगी का  ……… जिसकी कभी कुछ भनक ही ना थी ,
अब जब जान लिया सब कुछ तो बस  ………तेरे साथ की एक कमी सी थी ,
उसी कमी को दिल में रखकर  ……… गिरे थे हम कल रात ,
एक सूखे पत्ते की तरह कड़-कड़  ………बोले थे हम  ……कल रात ।।

No comments:

Post a Comment