Pages

Friday, May 1, 2015

Pain Without You

 This Hindi poem highlights the pain of the poetess when Her lover leaves her at the different stages of life with hope of meeting him again.

Love making by Lovers
Hindi Love Poem – Pain Without You

गुल~ए~गुलिस्तान को बहार बनाकर ,
ख़्वाबों को रेत की दीवार से सजाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

फूलों पर शबनमी बूँदें सजाकर ,
भँवरों को उनके और करीब लाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

महकते जिस्म की बेताब सी बेचैनी बढ़ाकर ,
उसमे दीया दिल के मचलते ज़ज्बातों का जलाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

आँखों में झूठे सपनों को बसाकर ,
अपने अक्स का उन सपनों में दीदार कराकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

उन प्यासे से लबों की प्यास को तड़पाकर ,
हर अधर पर अपने नाम का अक्षर सजाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

कानों में झूलती बालियों को फिर बजाकर ,
कभी अपने कभी मेरे बालों में उन्हें उलझाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

हाथों में पहने कंगनों को उँगली से हिलाकर ,
अपने इश्क की गर्मी का एहसास सा दिलाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

मेरी लचीली सी कमर पर शायरी बनाकर ,
खुद को “शायर” कह ….उस पर अपनी शायरी का रंग चढ़ाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

आकाश में उड़ते पंछियों के सुर समझाकर ,
उस बदलते हुए मौसम के नए गीत गुनगुनाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

हर नदिया और सागर की गहराई को बतलाकर ,
उसमे तैरती हुई अपनी कश्ती की पतवार थमाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

पैरों में पहनी पायल को अपने पैरों से बजाकर ,
पानी से भीगे हुए पैरों को पानी में और डुबाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।
अपनी बाहों का हार मेरे गले में पहनाकर ,
उन गर्म बाहों में मुझे थोड़ा और जकड़ाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

मेरे अन्दर जलती आग को शोला बनाकर ,
हर बार उसमे अपने इश्क का दिया जलाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

जिंदगी हकीक़त से भरा एक आइना है ,
उस आइने की अपनी कुछ परछाई मेरे जीवन में लाकर ,
जब तुम चले जाते हो तब ,
बहुत दर्द होता है यारा ।

No comments:

Post a Comment