छुप -छुप कर ऐसे ….. न धीरे से अपराध करो ,
आबाद करो खुद को, मत समय को बर्बाद करो।
ये वक़्त भाग रहा है …..देखो बादलों को चीर कर ,
रोकना कठिन है इसको ,जंजीरों से कैद कर ।
हर क्षण हो रहा है ……एक तैयार नया “दावेदार “,
जो मात देने आएगा ,भविष्य में आर-पार।
तुम उस घड़ी में लड़ने को ……पहले से तैयार बनो ,
“विधार्थी “जीवन में, हर तलवार की ढाल बनो ।
रोज़ प्रतियोगी परीक्षायों में ….लाखों फॉर्म भरते हैं ,
सिर्फ कुछ चुनिंदे ही ,उनमे स्थान ग्रहण करते हैं।
जो वक़्त को हराकर ……..उस पर सवारी करता है,
वही सही समय पर ,अपनी तृष्णाएं पूरी करता है ।
हम आज छुप-छुप के ….. धोका देते हैं माँ-बाप को ,
पढने के बहाने , “Chatting ” करते आधी रात को ।
Mobile Games की लत ने ……हमको कर दिया बेकाबू है,
T .V ,Internet के शौक से ,हर कोई बन रहा “बाबू” है ।
रोज़ शाम दोस्तों के साथ सड़कों पर घूमने का …. एक Trend बन गया है अब ,
Pocket Money को खर्च कर , Fast Food से पेट भर रहे हैं सब ।
कक्षायों में अध्यापकों की ……खिल्ली उड़ाने से फुर्सत नहीं ,
घर में माँ-बाप के Lecture को ,कानों पर टालने की सीख नयी ।
जो वक़्त की कदर करके …….उसके साथ प्रीत निभाएगा ,
वो हर इम्तिहान में ……अव्वल दर्जे का स्थान पायेगा ।
वक़्त बड़ा बलवान ……इसको हर युग में समझना पड़ेगा ,
कल घड़ी की सुईं थी ,और आज Twitter पर Tweet कर पढ़ना पड़ेगा ।
कि गया वक़्त लौट कर ….. आने लगे वापस जो फिर से ,
तो “हिन्दुतान” का नक्शा न बदल जाए , आदमियों से ?
वही पहले वाली सोच …….. लौट आएगी दोबारा,
जब मुर्गे की बाँग से ,उठता था जग सारा ।
आज मुर्गे की नहीं …..सिर्फ ये सोच की जरूरत है ,
कि आज का समय बीते हुए समय से ,ज्यादा खूबसूरत है ।।
Students Don’t waste time ,
As A stitch in time saves nine!
No comments:
Post a Comment