Pages

Monday, March 6, 2017

सोचा थोड़ा विश्राम कर लूँ

Excerpt: This Hindi poem highlights the feelings of a writer as she left her writings after getting new assignment and took some rest. But later she realized her mistake and rejoin her writing duties again.

Image result for pic of rest

चलते-चलते थक गई थी  ……..  सोचा , मैं भी थोड़ा विश्राम कर लूँ ,
अपने बहते हुए भावों को  …… किसी और सिरे का साथ दे दूँ  ।

पर मेरी वो भूल थी  …… जो उस सिरे को मैंने छोड़ दिया ,
जिस सिरे से किया था जीना शुरू  …… अब उसी सिरे से मुँह मोड़ लिया ।

मैं खुश थी बहुत  ……. अपनी बदली दिशा से ,
फिर मुड़ के ना देखा  ……… उस छोड़ी हुई जगह पे ।

नई दिशा , नई लहर के बीच  …… जो अब मैं घिरने लगी थी ,
रात दिन बस उसी दिशा में  …….. चलने की धुन में लगी हुई थी ।

कि एक दिन अचानक याद आई  …… अपनी बीती हुई उस ज़िन्दगी की ,
पलट के देखा जो कुछ पन्नो को  …… तो सीख मिली एक नन्ही कली की ।

जो खिल रही थी मेरे ही लिखे  …… कुछ शब्दों को गुनगुनाकर ,
और कह रही थी , “चल उठ …… कहाँ है तू ?”   …… बढ़ जरा फिर मुस्कुराकर ।

मैं सहमी सी , कुछ डरी सी …… धम्म से गिरी अपनी नादान समझ पर  ,
कि क्यूँ थी मैंने छोड़ दी , वो दिशा  …… जो थी मेरी डगर पर ।

कैसे मैंने ये सोच लिया  …… कि चलो थोड़ा विश्राम कर लूँ  ,
गर विश्राम ही मेरी एक गति थी  …… तो क्यूँ नहीं मैं उससे खुद को तर लूँ ?

एक दिशा बदलने से क्या भला …… दूसरी दिशा कमजोर पड़ जाती ?
जो दिशा हमने पहले खोजी थी  …… वही दिशा तो दूजी दिशा है लाती ।

विश्राम कुछ समय का ही सही …… पर मेरे भीतर तो तूफ़ान ले आया  ,
ये सोच कि मैं विश्राम कर लूँ  …….. मेरा कितना समय वो अपने संग बहा ले पाया ।

अब समझ आया मुझे  …… कि विश्राम हराम है जीवन में ,
चलते-चलते गर थक गए हो तुम  …… तो मंद गति ही दूजा विकल्प है इस जीवन में ।

पूर्ण विश्राम से सो जाती है चेतना …… जहाँ से लौट आना फिर है कठिन  ,
पर मंद गति सदैव याद कराती  …….. वही पथ जो था थोड़ा छिन-बिन ।

मैंने आभार व्यक्त किया , उस नन्ही परी का …. जो बन के आई मेरे जीवन का दूत ,
और चल पड़ी फिर उसी दिशा में  …… जिसे छोड़ने की मैंने की थी एक भूल ।।

No comments:

Post a Comment